यदि आप के पीएनबी के कस्टमर है राका सेविंग बैंक अकाउंट है पंजाब नेशनल बैंक में तो यह जानकारी आपके लिए बेहद खास है पीएनबी ने हाल ही में अपने सेविंग बैंक अकाउंट खाता धारकों को बहुत ही तगड़ा झटका दिया है और सेविंग अकाउंट की ब्याज दर कम की है 0.10% ब्याज दर कम होगा पहले पंजाब नेशनल बैंक के सेविंग अकाउंट के खाताधारकों को जो 3 फ़ीसदी का ब्याज का लाभ हो रहा था वह घटकर 2.90% सालाना होगा 1 सितंबर 2021 से यह रेट लागू हो गया था
जैसा कि पंजाब नेशनल बैंक में बच्चों के लिए अलग से , अकाउंट महिलाओं के लिए अलग सेविंग अकाउंट, डिफेंस पर्सनल का अकाउंट, पेंशनर खाताधारकों का अलग का अकाउंट या दूसरे भी सेविंग अकाउंट के ऑप्शंस पीएनबी में अवेलेबल है बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट , जनरल सेविंग अकाउंट आदि भी पीएनबी में उपलब्ध है शहर और गांव के अनुसार एमएबी यानी मिनिमम अकाउंट बैलेंस भी अनिवार्य होता है सेमी अर्बन के लिए 1000₹ रूरल ब्रांच के लिए ₹500 की सीमा मेट्रो शहरों के लिए ₹2000 और अर्बन के लिए ₹2000 अनिवार्य है
फ्लिपकार्ट बाई नाउ पे लेटर-₹70000 की क्रेडिट लिमिट-न्यूज़
जहां सेविंग बैंक पर 2.70% ब्याज है वहीं पर भारत के ज्यादातर बैंक 3.0% के आसपास ही ब्याज देते हैं और 10 साल के एफबी पर 2.9 परसेंट से लेकर 5.2% के बीच होता है 5 साल की टैक्स सेवर एफडी पर आपको मिलता है 5.25% ब्याज, पीएनबी के एफडी पर सीनियर सिटीजन को 0.5%, 2 करोड़ से कम डिपॉजिट होना चाहिए और यह नई रेट 1 अगस्त 2021 से ही प्रभावी हो चुका है।