यदि आप फाइनेंशली और मजबूत होना चाहते हैं या फिर यदि आप एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप पार्ट टाइम में अपना फेसबुक पेज बना सकते हैं या इंस्टाग्राम पेज बना सकते हैं या फिर अपना यूट्यूब चैनल भी खोल सकते हैं और पार्ट टाइम में ही आप जब भी कभी आपको मौका मिले यानी हफ्ते में तीन-चार दिन कम से कम आप समय निकाल कर के, आपने फेवरेट टॉपिक्स रिलेटेड आप वीडियोस पोस्ट कर सकते हैं या आप पोस्ट कर सकते हैं।
इसके लिए आप पर कोई प्रेशर न हीं होता, ना ही आपके कोई प्रेशर डालता है, ना ही कोई कुछ आपको कहता है आप फ्री होती हैं, आप खुद की बॉस होती हैं, या आप खुद के बॉस होते हैं, और इसके लिए आपको किसी की कहने की सुनने की जरूरत नहीं पड़ती।
बस जरूरत क्या होती है तो आपका जो फेवरेट टॉपिक है आपका जो फेवरेट हॉबी है या जो आपका मनपसंद कार्य है या जो आपका मनपसंद फील्ड है आप उसी फिर से रिलेटेड टॉपिक्स उसी पेड़ से रिलेटेड वीडियोस बनाएं, और फेसबुक पेज या फिर यूट्यूब पर पोस्ट कर सकते हैं या दोनों जगह पोस्ट कर सकते हैं जैसे-जैसे धीरे-धीरे आपकी वीडियोस पुरानी होती जाएगी या आपको जैसे जैसे फॉलोवर्स मिलते जाएंगे, आप की ऑडियंस की संख्या बढ़ती जाएगी आपकी कमाई भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाएगी। लेकिन आप यह उम्मीद बिल्कुल मत कीजिए कि आपको अचानक से लॉटरी लग जाएगी। इसमें 6 महीने का भी टाइम लग सकता है, या अभी साल भर का भी टाइम लग सकता है, अच्छा खासा पैसा कमाने में। यह ज्यादातर डिपेंड करता है कि आप कितना हार्ड वर्क कर रहे हैं अपने उस फेवरेट टॉपिक्स रिलेटेड।
Page Contents
क्या-क्या माध्यम है पैसा कमाने के या फाइनेंसियलई रिच होने के ?
आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके वहां से पैसा कमा सकते हैं या आप फेसबुक पर भी वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं या फिर अपना पॉडकास्ट चैनल शुरू करके आप पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर पैसा कमाने के सोच में हैं आप तो सबसे बड़ी बात होती है वह है कंटिन्यूटी यानि लगातार परिश्रम करते जाना। यदि आप लगातार परिश्रम करते जाते हैं, तो पैसा कमाने में आप को सबसे ज्यादा मजा आता है। और धीरे-धीरे आप अपनी जानकारी भी लोगों तक साझा करते हैं आप की जानकारी जितनी लोगों को अच्छी लगती जाती है लोग उतना ही ज्यादा आपको प्यार देते हैं और आप के प्रति लगाव रखते हैं और आपको सुनते हैं, आपको देखते हैं, आप को समझते हैं, या आपने जितने भी स्टेप्स बताए होते हैं, जो जानकारियां दी होती हैं लोग उनको फॉलो करते हैं, जब लोगों को आपकी दी गई जानकारी बेनिफिशियल लगती है, अच्छी लगती है ,तो वह लोगों के साथ भी शेयर करते हैं, और गुरु होने का इससे बेहतर तरीका दूसरा कुछ नहीं हो सकता संसार में।
- यूट्यूब के माध्यम से पैसा कमाना
- फेसबुक के माध्यम से पैसा कमाना
- पॉडकास्ट के माध्यम से पैसा कमाना
कैसे पहचाने कि किस क्षेत्र में हमारा नॉलेज मजबूत है
या किस क्षेत्र में हम अपना वीडियो बना सकते हैं या किस क्षेत्र में हम लोगों को ज्यादा अच्छे से कन्वींस कर सकते हैं, या लोगों को ज्यादा अच्छे से इंफॉर्मेशन प्रदान कर सकते हैं
इसके लिए आपको अपने आप से पूछना पड़ेगा अपने अंदर झांकना पड़ेगा और देखना पड़ेगा कि ऐसे कौन से टॉपिक हैं जिन पर आप दिनभर बोल सकते हैं जिन पर आप दिनभर किसी के साथ गपशप कर सकते हैं जिन पर आप दिन भर बहस कर सकते हैं जिन पर आप दिन भर अपने दोस्तों के साथ मिलकर के डिस्कस कर सकते हैं तो आपका फेवरेट टॉपिक होता है या आपके अंतरात्मा की पहचान होती है उदाहरण के लिए ऐसा हो सकता
बेस्ट होम लोन ऑफर्स महिलाओं के लिए
आपको खाना बनाना बेहद पसंद हो सकता है यदि आपको खाना बनाना बेहद पसंद है और यदि आप चाहती हैं कि आप लोगों तक अपने नए नए डिशेस पहुंचाएं या लोगों तक अपनी नई नई रेसिपी शेयर करें या आप को पता है कि लोगों को यह बनाना नहीं आता या उनको आप सिखा सकती हैं तो यह आपका फेवरेट टॉपिक हो सकता है या इसको आप अपना मनपसंद टॉपिक कह सकती हैं जिस क्षेत्र में आपकी रुचि है तो इससे संबंधित भी आप यूट्यूब पर और फेसबुक पर वीडियोस पोस्ट करके पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपका स्त्री या पुरुष होना जरूरी नहीं आप महिला भी हो सकते हैं आप पुरुष भी हो सकते हैं और अपनी ज्ञान को, अपने नॉलेज को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं ऐसे बहुत से यूट्यूब चैनल है जहां पर खाने से संबंधित जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं इससे लोगों को नए-नए रेसिपी के बारे में जानने में पता चलता है और लोगों को मदद मिलती है ऐसे रेसिपी बनाने में और सीखने में और कुछ नया ट्राई करने में .
आपको खाना खाना बेहद पसंद हो सकता है यदि आपको खाना खाना बेहद पसंद है तो आप अपने हिसाब से यह टॉपिक चुन सकते हैं और लोगों को नए-नए रेस्टोरेंट, नए-नए ढाबे या नए-नए होटलों के बारे में बता सकते हैं उनको आप अच्छी जानकारी दे सकते हैं कि किस ढाबे पर खाना अच्छा बनता है कि स्टावे की कौन सी खाना खासियत है कि ढाबे में कितना ओवर चार्ज लेते हैं किस ढाबे का क्या प्राइस है ऐसा आप अपने देश में शुरू करके, दूसरे देशों में भी जाकर कर सकते हैं, या भारत देश इतना बड़ा है कि यहां एक राज्य में टहलते टहलते आपको दिन हो जाएगा, आपको रात हो जाएगा, आपको सालों साल हो जाएंगे फिर भी आप खत्म नहीं कर पाएंगे यह यह टॉपिक तो ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप लोगों तक यह जानकारी पहुंचाएं की किस राज्य में कौन सा खाना प्रसिद्ध है किस ढाबे वाले के पास कौन सा खाना अच्छा बनता है कौन सा ढाबा वाला किस चीज के लिए प्रसिद्ध है किस गली का खाना कितना प्रसिद्ध है यह लोगों तक जानकारियां पहुंचा सकते हैं
हेल्थ से रिलेटेड जानकारी आप ज्यादा से ज्यादा प्रदान कर सकते हैं यदि आपकी हेल्थ में रुचि है और आपको ज्यादा जानकारी है कि क्या खाने से हमें कौन सा विटामिन मिलता है अपने आपको स्वास्थ्य कैसे रखना है, आप स्वस्थ को मेंटेन कैसे रखना है, कौन सा खाना कब खाना चाहिए, खाने को कैसे खाना चाहिए, कौन सा खाना हमारे लिए अच्छा होता है, कौन सा बुरा होता है, कौन सा फल कब खाना चाहिए, यदि आपको इन सब चीजों की जानकारी है तो आप अपनी जानकारी लोगों तक साझा कर सकते हैं या अपनी जानकारी साझा कर सकती हैं और लोगों को भी फायदा पहुंचा सकती हैं, या पहुंचा सकते हैं, बहुत सारे बेहतर यूटुबेर्स , जोकि अपनी ऐसी जानकारियां लोगों तक पहुंचा रहे हैं आप भी उनमें से एक हो सकते हैं.
गैजेट्स और कंप्यूटर और लैपटॉप या कैमरा से संबंधित जानकारी आप लोगों को दे सकते हैं यदि आपकी भी रुचि गैजेट्स और कंप्यूटर में है या लैपटॉप में है, तो आप ऐसे नए नए मोबाइल गैजेट्स कंप्यूटर या लैपटॉप के अनबॉक्सिंग से लेकर के रिव्यु तक पूरी जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं और लोगों को जानकारी दे सकते हैं, कि किस मोबाइल में क्या खास है किस लैपटॉप में क्या खास फीचर है किस कंप्यूटर में कौन सा खास फीचर है, कौन सा मोबाइल किसके लिए सही रहेगा क्या उस मोबाइल का प्राइस ज्यादा है या कम है, या बैलेंस है, या लैपटॉप के बारे में बात करें तो लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन क्या है, लैपटॉप में क्या होना चाहिए था, क्या नहीं होना चाहिए था, कौन सा फीचर अच्छा है, कौन सा फीचर बुरा है, लैपटॉप किस के लिए फायदेमंद हो सकता है, से लेकर की तमाम जानकारियां, आप लोगों तक पहुंचा सकते हैं, और लोगों को लाभान्वित कर सकते हैं, आपने इस जानकारी से.
फाइनेंस संबंधित जानकारी आप लोगों को दे सकते हैं यदि आप फाइनेंस सेक्टर में रुचि रखते हैं यदि आपकी रुचि है, और आप चाहते हैं कि लोग आपको जाने पहचाने लोग आपके नॉलेज से आपके ज्ञान से फायदा कमाए, तो ऐसे में आप अपना एक ही यूट्यूब चैनल या फिर फेसबुक चैनल फेसबुक पेज को सकते हैं जिसमें से आप लोगों को नॉलेज बताएंगे आप जानकारियां शेयर करेंगे, कि क्रेडिट स्कोर क्या है, किस अकाउंट में निवेश करना चाहिए, किस अकाउंट में नया इन्वेस्ट करना चाहिए, कौन सा अकाउंट कितना अच्छा है, कौन सा अकाउंट कितना बढ़िया है, से लेकर के तमाम और जानकारियां जो आप शेयर कर सकते हैं, और लोगों को अपनी जानकारियों से फायदा पहुंचा सकते हैं, उदाहरण के लिए बहुत से लोग हैं जिनको फाइनेंस सेक्टर की नॉलेज नहीं है, जिनको बैंकिंग से रिलेटेड ज्यादा जानकारियां नहीं है तो आप आप अपनी नॉलेज शेयर कर सकते हैं, जैसे कि किस बैंक में कौन सा सेविंग बैंक अकाउंट कितना अच्छा है, किस बैंक का कौन सा क्रेडिट कार्ड कितना अच्छा है, किस बैंक का कौन सा लोन कितना अच्छा है, किस बैंक का होम लोन ज्यादा अच्छा है, किस बैंक का पर्सनल लोन ज्यादा अच्छा है, किस बैंक का टू व्हीलर लोन ज्यादा अच्छा है, कौन सा बैंक ज्यादा अच्छा है, किस बैंक के साथ ज्यादा फ्रॉड ज्यादा धोखाधड़ी होता है, कौन सा बैंक बेहतर है.
सरकार से संबंधित जानकारी सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाना यदि आपको बेहद रूचि है तो आप लोगों तक बेहद अच्छे अच्छी जानकारियां और नॉलेज से भरा हुआ जानकारी साझा कर सकते हैं. जैसे कि इस महीने कौन सी सरकारी योजना लांच हुई है, या कौन सी सरकारी योजना कितनी बेहतर है, कौन सी सरकारी योजना से आपको कितना लाभ हो सकता है, या कौन सा सरकारी योजना फिलहाल चल रहा है, या किस एरिया में कौन सा सरकारी योजना कितना लाभ कर हो सकता है, या ग्राम प्रधान से संबंधित या गांव से संबंधित जितनी योजनाएं हैं, सरकारी योजनाएं उनका लाभ कैसे उठाया जा सकता है, कौन सा सरकारी योजना बेहतर है, कौन सा सरकारी किस सरकारी योजना में फ्रॉड होता है, किस सरकारी योजना में लोगों को लाभ मिलता है, लोग कौन सी सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं, यह सब जानकारियां आप अपने यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज पर शेयर कर सकते हैं.
किसानों सरकार और सरकारी योजनाओं का मिश्रण या कौन सी खेती हो सकती है उससे संबंधित कौन सा किसान किस चीज की खेती कर रहा है, और किस चीज की खेती से ज्यादा पैसा कमा रहा है, या किस प्रकार की खेती सीजन सीजन में होती है, यह किस प्रकार की फसल में क्या-क्या सावधानियां बरतनी जरूरी है, या किसी भी प्रकार की फसल पर कितना ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जाए लागत कम और पैसा ज्यादा हो ऐसे विषय से लेकर के गन्ना, मिर्ची, बैंगन, टमाटर, तोरी, टिंडे से लेकर के जितने भी सब्जियां हैं या नए नए ट्यूबवेल कौन से हैं नए-नए मोटर कैसे हैं सिंचाई के नए नए साधन क्या-क्या हैं खेती के कितने प्रकार हैं कौन से प्रकार हैं या सेब की खेती अगर कोई ऊसर जमीन में करना चाहे तो कैसे कर सकता है कि किस प्रकार की खेती कहां की जाए तो ज्यादा बेनिफिट होता है, इस तरीके से लेकर के किसानों से संबंधित जितने भी खास होते हैं, खाद होते हैं, जितने भी बीज होते हैं, जितनी सरकारी योजनाएं हैं, यह सब भी आप इस चैनल पर डिस्कस कर सकते हैं, यदि आपका इंटरेस्ट है, इस चैनल पर आप बता सकते हैं, इस फेसबुक पेज पर आप शेयर कर सकते हैं, साझा कर सकते हैं, बता सकते हैं, और इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन चार 6 महीने लगातार आपको वीडियोस पोस्ट करना पड़ेगा. लोगों तक अपनी जानकारी पहुंचा नहीं पड़ेगी, लोगों तक यह चीजे बतानी पड़ेगी, जब लोगों को लगेगा बहुत अच्छा उनको जानकारी दे रहे हैं, तब आपको पैसा कमाना स्टार्ट हो जाएगा और संख्या भी आपके यूट्यूब चैनल पर बढ़ेगी और फेसबुक पेज पर भी आपकी फॉलोअर की संख्या ज्यादा बढ़ेगी.
बेहतर सिबिल स्कोर के साथ पर्सनल लोन की ब्याज दर कैसे कम करें
टूर एंड ट्रैवल से रिलेटेड जानकारी या 200 देशों की जानकारी ट्रैवल, और टूर के थ्रू, यदि आपको ट्रैवलिंग करना बेहद पसंद है तो आप नोमेड शुभम से लेकर के माउंटेन ट्रैवलर या नोमेडिक इंडियन जैसे चैनलों की तरह आप भी दुनिया की ट्रैवल सिर्फ एक यूट्यूब वीडियो के माध्यम से करा पाएंगे. किसी भी राज्य में चाहे किसी कंट्री की बात करें या किसी राज्य की बात करें, तो किसी देश में क्या खास बात है, कितनी खास खास जगह हैं, कितने खाने के अच्छे जगह हैं, कितने ट्रैवल करने लायक अच्छी जगह हैं, कितने देखने लायक अच्छी जगह हैं, क्या-क्या प्रसिद्ध है, किसी देश में यह सब जानकारियां आप अपने यूट्यूब माध्यम से पहुंचा सकते हैं, या अपने फेसबुक पेज के माध्यम से पहुंचा सकते हैं, और लोगों को जागरुक कर सकते हैं. लोगों में अत्यधिक रुचि होती है, बहुत से ऐसे लोग हैं जो किसी दूसरे देश नहीं जा सकते, तो ऐसे में आपका फर्ज बनता है. यदि आप इस प्रकार की रुचि रखते हैं, यदि आपका नेचर ऐसा है तो आप इस प्रकार के यूट्यूब चैनल खोल कर के लोगों को लाभ पहुंचा सकते हैं.
गार्डन संबंधित जानकारी आप लोगों को दे सकते हैं चाहे वह टिप्स हो चाहे ट्रिक्स, गार्डनिंग संबंधित जितने भी टिप्स और ट्रिक्स होते हैं, वह आप लोगों तक पहुंचा सकते हैं, जैसे कि घर पर गार्डनिंग कैसे करना है या अपने बैकयार्ड में गार्डनिंग कैसे करना है, किन किन बातों का ध्यान रखना है, नए पौधों में क्या क्या ध्यान रखने की जरूरत होती है, कौन सी खाद डालने की जरूरत होती है, कैसे ग्लो करते हैं से संबंधित बहुत सारी जानकारी आप लोगों तक साझा कर सकते हैं, और लोगों को जागरूक कर सकते हैं, बहुत से लोगों को रुचि होती है, कि वह अपने बैकयार्ड में पौधे लगाएं या गार्डनिंग करें चाहे वह सब्जियों की होती है, चाहे किसी और चीज की होती है, और ऐसे लोग काफी रुचिकर होते हैं, आपकी वीडियो देखने में सीखने के मामले में तो यदि आप अपना सा यूट्यूब चैनल या फेसबुक पर शुरू करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है.
सब्जियां अपनी छतों पर उगाने से लेकर के सब्जियां किसी डब्बे में कैसे उगाते हैं या हाइड्रोपोनिक्स क्या होता है यह जानकारी भी लोगों को दे सकते हैं अपनी छतों पर सब्जियां उगाने से लेकर के, किसी डिब्बे में भी सब्जियां कैसे उड़ाते उड़ाते हैं, यह सब जानकारियां आप लोगों तक पहुंचा सकते हैं और लोग बड़े चाव से ऐसे वीडियो देखते हैं, लोगों को सीखने में बड़ा मजा आता है, और लोग भी चाहते हैं कि उनके यहां जो छत पर खाली स्पेस है, या घर में जो खाली स्पेस है, उसको यूज कैसे करें अच्छे से तो ऐसे में यदि आप अपने वीडियो के माध्यम से लोगों तक अच्छी जानकारियां पहुंचा रहे हैं तो लोग मजे से आपकी वीडियो देखेंगे और सीखेंगे भी और इससे आपको भी फायदा होगा
किसी भी नए चीज या पुरानी चीज का अनबॉक्सिंग या रिव्यू करना यदि आपका फेवरेट काम है यदि आपका मन लगता है यदि आप किसी भी नए चीज का रिव्यु करना जानते हैं, या आपका यह मनपसंद टॉपिक है, तो आप अपना नया यूट्यूब चैनल या फेसबुक पर शुरू कर सकते हैं, इसमें क्या होता है कि आप जितने भी नए चीज खरीदते हैं, या जो भी नया चीज किसी शोरूम में होता है, किसी दुकान में होता आप उसकी अनबॉक्सिंग करते हैं या उसकी खासियत ओं के बारे में लोगों को बताते हैं, चाहे वह कार हो चाहे वह बाइक हो चाहे मोबाइल हो या चाहे कोई भी दूसरा अदर समान हो हो सकता है, आप उस चीज को ना खरीदें लेकिन आपको उस चीज के बारे में बेहद जानकारी है तो आप दूर से भी उस चीज के बारे में जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं, लोगों को बता सकते हैं ऐसे ही कोई भी चीज जो पुरानी हो जाती है, तो उसके बारे में लोगों को बता सकते हैं कि नया नया यह चीज , तो इसका परफॉर्मेंस कैसा था, यह कैसा दिखता था, लेकिन यही चीजें पुरानी हो गई है, तो इसकी परफॉर्मेंस कैसी है, कैसा दिखता है, क्या हाल है, यह चीज आप लोगों को बता सकते हैं.
कार या बाइक से रिलेटेड या स्पोर्ट्स बाइक से रिलेटेड यदि आप जानकारी दे सकते हैं यदि आपको इस में गहरी रूचि हो तब कार या बाइक से रिलेटेड अपना नया यूट्यूब चैनल या अपना नया फेसबुक पेज खोल सकते हैं. और लोगों को अवगत करा सकते हैं, नए-नए जानकारियों को और नए नए नए जानकारियों से. आए दिन हर रोज मार्केट में नई बाइक लांच होती रहती है, नए कार लॉन्च होते रहते हैं, या जितने भी पुराने कार हैं, उनके बारे में लोगों तक जानकारियां पहुंचा सकते हैं, नए-नए कार या मार्केट में मौजूदा कार की प्राइस क्या है, या मार्केट में मौजूदा बाइक की प्राइस क्या है, इसके बारे में भी जानकारी आप लोगों तक बड़े आराम से पहुंचा सकते हैं, और लोग बड़े मजे से आपकी यह सारी जानकारियां देखेंगे तो लोगों का जहां एक तरफ ज्ञान बढ़ता है, वहीं लोगों का ट्रस्ट भी बढ़ता है, आपके प्रति और लोग बहुत प्यार करते हैं आपको.
राइटिंग से संबंधित जानकारी राइटिंग से संबंधित अच्छी जानकारी यदि आप लोगों तक पहुंचा सकते हैं आप यदि आप लोगों को बता सकते हैं कि क्या अच्छा लिखते हैं, कैसे अच्छा लिखते हैं, क्या करने पर बुरा लिखावट होती है, यह सब चीजें क्या कोई भी टॉपिक कैसे लिखें, कोई टॉपिक कैसे तैयार करते हैं, यह सब जानकारियां आप लोगों को सिखा सकते हैं, कि कैसे लिरिक्स लिखा जा सकता है, कैसे पोयम लिखा जा सकता है, कैसे किसी टॉपिक पर किसी विषय पर लंबा आर्टिकल लिखा जा सकता है, लिखावट में क्या-क्या होनी चाहिए, लेखन शैली में क्या अच्छा होता है, या बुरा हो सकता है, लेकिन शैली कैसी होनी चाहिए ,आप इसके बारे में भी लोगों को बता सकते हैं. लेकिन शैली में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए . यह भी आप लोगों को बता सकते हैं . इसकी भी जानकारी आप लोगों को दे सकते हैं.
ब्लॉगिंग से रिलेटेड जानकारी यदि आप जानते हैं कि ब्लॉगिंग कैसे लिखते हैं ब्लॉगिंग कितने प्रकार का होता है ब्लॉगिंग में क्या जानकारियां देनी चाहिए, क्या जानकारी नहीं देनी चाहिए यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं या एक फुल टाइम ब्लॉगर हैं, तो भी आप लोगों को इसके बारे में जानकारियां दे सकते हैं ,और यह आपके लिए भी एक नई शुरुआत होगी, और जो आपकी पुरानी ब्लॉग है, उस पर ट्रैफिक भी काफी ज्यादा आएगा. और जब भी लोगों की यूट्यूब वीडियो से देख कर के इंस्पायरर होंगे तो वह आपके वेबसाइट पर भी विजिट करेंगे और आपकी ट्रैफिक भी बढ़ेगी आपकी कमाई भी बढ़ेगी. आपका नॉलेज भी बढ़ेगा और आप लोगों तक भी अच्छी जानकारियां दे करके, उनके भी ज्ञान में वृद्धि करेंगे ऐसे लोग जो नया ब्लॉगिंग की फील्ड में आना चाहते हैं, वह आपसे इंस्पायर होंगे और वह आपसे इंस्पिरेशन लेकर के कुछ नया करेंगे इससे आपको भी आत्म संतुष्टि मिलेगी और अच्छा लगेगा आपको भी.
वीडियो एडिटिंग से रिलेटेड यदि आप वीडियो एडिटिंग से रिलेटेड जानकारी रखते हैं, उसमें जानकारी आप लोगों को प्रदान कर सकते हैं, आए दिन हर दूसरा वीडियो यूट्यूब पर फेसबुक पर या दूसरे प्लेटफार्म पर एडिटिंग से रिलेटेड होता है, यदि कोई वीडियो एडिट ही ना की जाए तो वीडियो देखने में अच्छा नहीं होता है, लेकिन एक वीडियो एडिटर का कमाल होता है, कि वह किसी बुरी से बुरी वीडियो को भी काफी अच्छा बना देता है, वीडियो में सिर्फ क्वालिटी होना ही काफी नहीं है, वीडियो एडिटर होना कैसे चाहिए यह भी एक वीडियो एडिटर को पता होता है, कब कौन सा वीडियो एडिट डालना है, वीडियो में यह भी वीडियो एडिटर को पता होता है, तो यदि आप की जानकारी वीडियो एडिटर रिलेटेड होती है, तो यह जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकते हैं, लोगों के गुरु बन सकते हैं ,लोगों को सिखा सकते हैं, जहां एक तरफ आप पैसा तो कमाएंगे साथ ही साथ दूसरों को इंस्पायर करेंगे, और दूसरों के गुरु भी बनेंगे सिखाने के मामले में.
फोटो ग्राफ एडिटिंग यदि आप फोटो एडिटिंग कर सकते हैं तो आप फोटोग्राफी से रिलेटेड एडिटिंग जितनी भी इंफॉर्मेशन है वह भी लोगों को दे सकते हैं, यदि आपको महारत हासिल है, फोटोग्राफी में या फोटोग्राफ से रिलेटेड एडिटिंग में, तो आप लोगों को यह जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं, और ढेर सारे टिप्स और ट्रिक्स लोगों को दे कर के आप उनके ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं. और आप लोगों को बता सकते हैं कि कौन सा टूल कहां यूज करना है, कि आपका फोटो काफी अच्छा दिखे किस जगह ब्रश का यूज करना है, किस जगह किस तेल का यूज करना है, किस जगह कॉपी पेस्ट करना है, किसी का ब्राइटनेस ज्यादा रखना है. किस जगह ओवरफ्लो ज्यादा रखना है, कि जगह कौन सा कलर टू गिफ्ट देना है, यह सब चीजें आप लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, यदि आपका स्पीड में ज्यादा नॉलेज है.
SEO से रिलेटेड जानकारी यदि आप लोगों से शेयर कर सकते हैं साझा कर सकते हैं यदि आप लोगों की मदद करते हैं यदि आप अच्छे-अच्छे ट्रक और टैक्स देते हैं, एसडीओ एक ऐसा टॉपिक है, जो कि लोगों को काफी मदद करता है, यानी अगर आप मार्केट में एक ऐसी ओ एक्सपर्ट हैं, तो आप लोगों की मदद कर सकते हैं, उनकी ज्ञान बढ़ाकर कैसियो यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक ऐसा टॉपिक है, जो कि किसी भी ब्लॉग या फिर यूट्यूब वीडियो से रिलेटेड जानकारी होती है, इसमें आप लोगों को बताते हैं, कि कैसे आपकी वेबसाइट को या अपने वीडियोस को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज करना होता है, तो आप यह जानकारी लोगों तक पहुंचा के लोगों का ज्ञान प्रीति कर सकते हैं, और खुद के लिए भी एक नया आयाम दे सकते हैं, और लोगों तक पॉपुलर हो सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित आपकी नॉलेज हो और आपको यह टॉपिक काफी अच्छा लगता हो या फिर जिसे अपनी एफिलिएट मार्केटिंग भी कहते हैं डिजिटल मार्केटिंग या फिर आप एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा टॉपिक है, जो कभी ना खत्म होने वाला समंदर है, यानी इसमें आप गहरा गोता लगाते हैं, और यदि आपकी चल निकली तो आप काफी फायदा कमाते हैं, 1 महीने में 50, ₹5000000 तक भी लोगों ने कमाया हुआ है एफिलिएट मार्केटिंग से . इसके लिए प्रीतम नागराले एक बेहद उम्दा एग्जांपल है, इंडिया में प्रीतम नागराले ने जितना एफिलिएट मार्केटिंग से कमाया है, उतना शायद ही कोई यूट्यूब पर या कोई ब्लॉगर कमा पाया होगा, प्रीतम नागराले का एक यूट्यूब चैनल भी है, और वह उस पर जानकारियां साझा करते रहते हैं, वैसे तो दोस्तों बहुत सारे यूट्यूब चैनल से हैं, जहां पर प्लेट मार्केटिंग से संबंधित जानकारियां शेयर की जाती है, लेकिन आप भी अपना कैरियर स्कूल में बना सकते हैं, और लोगों के बीच पॉपुलर हो सकते हैं ,और लोगों को अच्छे टिप्स और ट्रिक्स समझा सकते हैं, ऐसा तभी हो सकता है, जब आप पहले से ही अपनी एक मार्केटिंग करते हो या फिर आप जोश और जज्बे के साथ कुछ भी नया करने को तैयार हूं, और लोगों को एथलीट मार्केटिंग सिखा सकते हैं, प्रैक्टिकल करके तो यह ज्यादा बेहतर रहता है लोगों का ट्रस्ट दबा पर ज्यादा बढ़ता है.
कानून से संबंधित जानकारी रखना या यदि आप वकील है यदि आप कानून से संबंधित जानकारी रखते हैं, और लोगों को बता सकते हैं, तो भी लोगों को काफी बेनिफिट होता है. यदि आप लोगों को कानून से संबंधित जानकारी देते हैं .लोगों को बताते हैं कि कौन सा कानून कब लागू होता है ,तो ज्यादातर लोग जाना पसंद करेंगे., ईशान मेंटर या ईशान गुरु या ईशान एलएलबी नाम का यूट्यूब चैनल है जो कि काफी पॉपुलर है, लोग उसको फॉलो करते हैं, तो यदि आपके पास भी ऐसा कुछ नॉलेज है, तो आप लोगों के बीच कानून से संबंधित जानकारी दे सकते हैं, और लोगों को कानून के प्रति जागरूक बना सकते हैं, उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बना सकते हैं. आप एक वकील भी हो सकते हैं या आपको कानून के बारे में पढ़ने की रुचि हो तो आप कोई इंडिविजुअल भी हो सकते हैं.
यदि आप को बड़ा अच्छा लगता है न्यूज़ की रिपोर्टिंग करना या किसी से किसी चीज का रिव्यु पूछना या किसी से किसी की राय पूछना, वह चाहे किसी टॉपिक पर हो सकता है, किसी व्यक्ति विशेष पर हो सकता है, चाहे किसी देश पर रखता है, यदि आपके मन में विचारों का उभरता हुआ बादल बरसने का मन कर रहा है, यदि आपको लगता है कि आप एक बेहद उम्दा और अच्छे तरीके के रिपोर्टर हो सकते हैं, जो किसी के भी उसको जानना चाहता है, किसी के बारे में जानना चाहता है, किसी के प्वाइंट आफ व्यू को जाना चाहता है, तो आप अपना नया यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज खोल सकते हैं, और लोगों तक लोगों की राय पहुंचा सकते हैं वह भी निष्पक्ष.
यदि आप लोगों को अपने सामने बैठा कर उनसे अच्छी अच्छी जानकारियां निकलवा सकते हैं उनसे अच्छी-अच्छी बातें उनके बारे में निकलवा सकते हैं, जो लोगों को मोटिवेट करें तो कोई फायर करें ज़िंदगी विद रिचा एक ऐसा युटुब चैनल है, जो कि इसका एक बेहद उम्दा एग्जांपल है, यदि आप भी इस तरीके से कुछ नया करना चाहते हैं, या एक आप की हॉबी है, या यह आपकी खासियत है, तो आप भी ऐसे यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज खोल सकते हैं ,और एक नई शुरुआत कर सकते हैं, यह पार्ट टाइम भी हो सकता है, या फुल टाइम भी हो सकता है या दूसरा एग्जांपल करली टेल्स भी है यह चैनल फेमस है.
यदि आप एक किसान हैं या किसान संबंधित जानकारी दूसरे किसानों तक पहुंचाते हैं या पहुंचाना चाहते हैं, या देना चाहते हैं, काफी बेहतर आईडिया है, यदि आपकी सानीम के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हैं, तो ऐसे में दूसरे जो किसान हैं, वह यूट्यूब के माध्यम से या फेसबुक पेज के माध्यम से काफी अच्छी अच्छी जानकारियां हर रोज सीख सकते हैं, जब से जिओ का उदय हुआ इंडिया में जिओ का उदय 4G के रूप में हुआ इंडिया में. तब से हर एक इंसान के पास हर एक किसान के पास टच स्क्रीन मोबाइल है, ऐसे में यदि आप किसानी करते हैं, और अपनी अच्छी अच्छी जानकारियां लोगों तक पहुंचाते हैं तो लोग काफी इंस्पायर होंगे और लोगों का भी अच्छा लगेगा.
यदि आपको पेड़ पौधों के बारे में ज्यादा नॉलेज है लोगों को अपनी जानकारी दे सकते हैं लोगों को अपनी नॉलेज से रूबरू करा सकते हैं, पेड़ पौधों के बारे में यदि आपको ज्यादा जानकारी है, तो यह एक अच्छा टॉपिक हो सकता है आपके लिए. लोगों तक अच्छी अच्छी जानकारियां पहुंचाने में जिस तरीके से आजकल पेड़ों की कटाई हो रही है, उस तरीके से काफी जरूरी हो जाता है, कि लोगों को पेड़ पौधों के बारे में जागरूक करना, नए नए पौधे नए-नए पेड़ों के बारे में नई नई जानकारियां लोगों तक पहुंचाना. काफी अच्छा टॉपिक हो सकता है, तो यदि आपको इस फील्ड में रुचि है, पेड़ पौधों से लगाओ है, तो आप यूट्यूब के माध्यम से या फेसबुक के माध्यम से यह जानकारियां लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
यदि आप किसी किताब संबंधी जानकारी लोगों को तक पहुंचाते हैं यानी यदि आप एक बुक रीडर हैं और अपना बुक रीडिंग का रिव्यू या किसी किताब का रिव्यु या किसी किताब का सारांश लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं आप में ऐसा रुचि या ऐसा गुण हो सकता है कि आप ढेर सारी किताबें पढ़ते हो चाहे वह लोगों की जीवनी हो या फिर लोगों द्वारा लिखा गया कोई किताब चाहे वह मोटिवेशन से संबंधित इंस्पिरेशन से संबंधित जिंदगी से संबंधित या फिर किसी पीढ़ियों से संबंधित या कुछ नया करने के लिए तो आप अपनी ऐसी किसी भी जानकारी को जो की किताबों के बारे में है चाहे वह किताबों के रिव्यु हो जाए किताबों का सारांश को लोगों तक पहुंचा के लोगों की जानकारी बढ़ा सकते हैं
यदि आप शायरी जानते हैं और लोगों तक अपनी शायरी पहुंचाना चाहते हैं, या लोगों तक अपनी शायरी पहुंचाना चाहते ,हैं यदि आप एक शायर हैं, और आप शायरी करते हैं, तो भी आप यूट्यूब के माध्यम से या फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों तक अपनी शायरी पहुंचा सकते हैं, मनोज मुंतशिर कितनी अच्छी शायरी करते हैं, और निधि नरवाल को एग्जांपल के लिए ले लो, कितनी अच्छी पोएट्री करती हैं तो ऐसा आप भी कर सकते हैं.
यदि आपको अच्छा लगता है मोटिवेट करना लोगों को यदि आपको अच्छा लगता है लोगों को इंस्पायरर करना तो आप मोटिवेशनल इंच स्पीकर बन सकते हैं या यदि आप महसूस करते हैं कि आप एक मोटिवेशनल स्पीकर है, यदि आप एक मोटिवेशनल स्पीकर बनते हैं, तो ना सिर्फ लोगों को मोटिवेट करते हैं, बल्कि पता नहीं कितनी जिंदगी यों को बर्बाद होने से बचा सकते हैं, विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी एक ज्वलंत उदाहरण है. जो कि लोगों को इंस्पायर करते हैं, मोटिवेट करते हैं ,आगे पढ़ने के लिए लोगों को नई सोच देते हैं, नई राह सिखाते हैं, नई राह दिखाते हैं, आप भी उनमें से एक यदि हैं, तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं.
कहानियां या कहानियों से संबंधित जानकारी या कहानियां सुनाना यदि आपको बड़ा अच्छा लगता है लोगों को कहानियां सुनाना या लोगों के बीच शेयर करना अपनी कहानियां या किस से तो भी आप अपनी कोई हॉरर स्टोरी लाइक चैनल बना सकते हैं, या अपना कोई पॉडकास्ट भी कर सकते हैं, केमिस्ट्री वाले प्रिंस सर कितनी अच्छी कहानियां सुनाते हैं काफी अच्छा टॉपिक होता है यह काफी मजा आता है सुनने में जब केमिस्ट्री विद प्रिंस से आप भूतों की हॉरर कहानियां सुनते हैं या महेश आर्य से आप कहानियां सुनते हैं या हिंदी हॉरर पॉडकास्ट नाम के चैनल से अच्छी अच्छी कहानियां सुनते हैं ,आप कितना अच्छा लगता है, कहानियां सुनाना, आपका भी फेवरेट टॉपिक है कि आप लोगों को अच्छी अच्छी कहानियां सुना सकते हैं, चाहे वह भूतों की हो, चाहे कोई दूसरी कहानी हो, तो आप भी अपना नया यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज शुरू कर सकते हैं.
यदि किसी के बारे में बोलना आपको अच्छा लगता है उस टॉपिक में आपकी गहरी रुचि है ,आपको मजा आता है, तो अपना कोई पॉडकास्ट चैनल या यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज भी खोल सकते, यदि आपको काफी मजा आता है, किसी टॉपिक के बारे में डिस्कस करना, किसी टॉपिक पर बोलना, किसी टॉपिक का डीएनए कर देना, तो आप अपना नया चैनल प्लस यूट्यूब चैनल, प्लस फेसबुक पेज खोल सकते हैं. और लोगों तक अपनी राय पहुंचा सकते हैं. जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ती है. जिससे लोगों को अच्छा लगता है कुछ नया विचार सुनकर.
धार्मिक कार्यों में रुचि यदि आपकी रूचि धार्मिक कार्यों में है तो आप स्प्रिचुअल या धार्मिक कार्यों से रिलेटेड अपनी चैनल खोल सकते हैं, या फेसबुक पेज बना सकते हैं, और वहां पर अपनी जानकारियां साझा कर सकते हैं, धर्म कर्म से संबंधित या स्प्रिचुअल से संबंधित जितनी कथाएं हैं, जितनी कहानियां है, जो कि भारत में घट चुकी हैं, चाहे वह भारत के साधनों से रिलेटेड हो, चाहे वह भारत की आत्मिक शांति से रिलेटेड हो, आप यह कहानियां यह घटनाएं लोगों तक शेयर कर सकते हैं, और पूरे वर्ल्ड को आप स्पिरिचुअलिटी से कनेक्ट कर सकते हैं, लोगों को अच्छी जानकारी दे सकते हैं, धर्म के बारे में कर्म के बारे में और धर्म के अच्छे प्रभावों के बारे में.
फोटोग्राफी करना या फोटोग्राफी से रिलेटेड जानकारियां लोगों तक पहुंचाना लोगों तक शेयर करना या अच्छे-अच्छे फोटो लोगों को दिखाना लोगों को शेयर करना या कैमरा से संबंधित जानकारियां लोगों तक.
फोटो एडिटिंग या फोटो एडिटिंग संबंधित जानकारी यदि आपको है यह लोगों को पढ़ाना चाहते हैं दूसरे लोगों को सिखाना चाहते हैं.
वीडियो एडिटिंग या वीडियो एडिटिंग जानकारी या वीडियो एडिटर के बारे में जानकारी जब आपका फेवरेट टॉपिक हो आपको मजा आता है इसमें.
यदि आपको गेम खेलना बड़ा पसंद है यदि आप एक गेम और है यदि आप चाहते हैं कि आपका गेम लोगों तक पहुंचे लोग देखें तब भी यह आपके लिए बेहतर टॉपिक हो सकता है गेमिंग का
सिंगिंग का या डांसिंग का या दोनों यदि आप एक बेहतर सिंगर हैं या आप की गायक में बेहतर रुचि है तो भी आप अपना एक यूट्यूब या पेज फेसबुक पेज खोल सकते हैं और वहां पर अपने गाने लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
डांसिंग का रुचि होना या डांसिंग में मजा ना यदि आपकी रूचि डांसिंग में और आपको लगता है लोगों को आप अपना डांस दिखा सकते हैं आप उनको सिखा सकते हैं नए-नए स्टेप डांस के यहां डांस कैसे सीखे हैं कैसे सीखा आपने कैसे सीखना चाहते थे आप या क्या-क्या डांस आपको आता है यह सब जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकते हैं तो.
टीचिंग में यदि आप टीचिंग में रुचि रखते हैं और आप को पढ़ाना अच्छा लगता है, तो यूपीएससी की तैयारी करने वालों से लेकर के, एसएससी की तैयारी करने वालों तक, साथ ही कक्षा बारहवीं से लेकर के, कक्षा 11वीं कक्षा, दसवीं कक्षा 9वी से लेकर के, कक्षा 2, कक्षा 3, कक्षा 4 ,कक्षा 5, और एलकेजी, यूकेजी से लेकर के बड़े या छोटे किसी भी लेवल तक के स्टूडेंट को आप बढ़ा सकते हैं. उन तक अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं, जैसे कि खान सर को एग्जांपल के लिए ले लिया जाए खान सर कितने फेवरेट टीचर है, सबके लिए या अंकित अवस्थी को ले लिया जाए, कितने अच्छे से समझाते हैं.
नए नए एक्सपेरिमेंट करना यदि आपको अच्छा लगता है यदि इसमें गहरी रूचि है आप को तो आप अपनी यह जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उनको नए-नए तेरी मेंटेनेंस चीजों के बारे में बता सकते हैं.
कॉमेडी करना या कॉमेडियन होना यदि आप एक कॉमेडियन है या कॉमेडी करना आपको बड़ा अच्छा लगता है या यह आपका रुचिकर टॉपिक है इसमें आपकी गहन रुचि है तो इसके लिए भी आप अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं या आप अपना फेसबुक पेज बना सकते हैं
टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करना लोगों के साथ आप अपनी टिप्स और ट्रिक्स शेयर कर सकते हो और लोगों को फायदा पहुंचा सकते हो
म्यूजिक प्रोड्यूसर यदि आप एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं और आप कोई एक डिजिटल ऑडियो वर्क स्टेशन के बारे में जानकारी रखते हैं या तमाम डॉ के बारे में जानकारी रखते हैं, तो आप म्यूजिक कैसे क्रिएट करते हैं, गाना कैसे बनाते हैं, यह जानकारी आप लोगों तक शेयर कर सकते हैं, साझा कर सकते हैं, लोगों को सिखा सकते हैं, उदाहरण के लिए आप एफ एल स्टूडियो के या Abelton Live के गॉड हो सकते हैं, या आप उसमें अच्छी जानकारी रखते हैं, और आप लोगों तक अपनी यह जानकारी साझा करना चाहते हैं.
तो दोस्तों, संसार एक अथाह सागर है आपकी जहां रुचि हो जिस कार्य में रुचि हो जिस टॉपिक में आपको मजा आता हो उस टॉपिक में अपना नया यूट्यूब चैनल नया फेसबुक पेज या नया ऑडियो पोस्ट को पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं और लोगों को अपनी अच्छी-अच्छी जानकारियों से अवगत करा सकते हैं.